बजट का रैपर तो बड़ा चमकीला, लेकिन डिब्बा खाली – शेखावत
जयपुर/जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार को पेश बजट पर कटाक्ष किया कि गहलोत सरकार का बजट उस उपहार की तरह है, जिसका रैपर तो बड़ा चमकीला और आकर्षक है, लेकिन डिब्बा खाली है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता घोषणाएं नहीं काम देखना चाहती है। जो सरकार करप्शन में साफ इन्वॉल्व दिखती हो, उसके लुभावने वादों पर भरोसा नहीं होता। आशंका रहती है कि हर योजना में खेल होगा। उन्होंने कहा कि सच ये है कि एक भी घोषणा जमीन पर और समय पर पूरी नहीं होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews