जोधपुर, शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री श्रमिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पारिवारिक तनाव में था। बोरानाडा पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि बोरानाडा में आई एक हैण्डीक्राफ्ट फै क्ट्री में काम करने वाले नागौर जिले के मकराना स्थित बरवाला निवासी नाथूराम पुत्र तुलसीराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने बहनोई मकराना के मुवाना निवासी 28 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र रामेश्वरलाल के साथ यहां बोरानाडा स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में पिछले दो तीन माह से कार्य कर रहा है। आज सुबह वह अपने बहनोई नंदकिशोर को फैक्ट्री चलने को कहा तब उन्होंने चलने से मना कर दिया। खाने का टिफिन भी दोपहर में लाने को कह दिया। दोपहर तक उसके बहनोई टिफिन लेकर फैक्ट्री नहीं आए तब वह कमरे पर पहुंचा। उसका बहनोई नंदकिशोर रसोईघर में पंखे के हुक में फंदे पर लटका नजर आया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। रिपोर्ट में बताया कि उसका बहनोई पारिवारिक कारण से तनाव में था और शराब की लत लगी हुई थी। तनाव के चलते ज्यादा शराब पीने लगा था।
