Doordrishti News Logo

पीपाड़ शहर में लापता अध्यापक का शव टांके में मिला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पीपाड़ शहर में लापता अध्यापक का शव टांके में मिला। जिले के पीपाड़ शहर में लापता एक सरकारी टीचर का शव उनके घर के टांके में ही मिल गया। उनकी पानी भरते समय पैर फिसलने से टांके में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रतकुडिय़ा के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में द्वितीय श्रेणी के शिक्षक कृष्णा कॉलोनी निवासी किशन लाल (31) पुत्र नारायण राम माली अपने घर पर टांके से पानी भर रहे थे। अचानक उनका पैर फिसलने से वह उसमें गिर गए और डूब गए। किशन लाल अकेले ही घर में रहते थे, जबकि उनके भाई पास में रहते थे।

पाली में हुई चाकूबाजी में घायल की जोधपुर में मौत

जब किशन लाल घर पर नहीं मिले, तो परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। तब परिजनों को घर के आसपास खोजने के लिए कहा क्योंकि मृतक का फोन और जूते घर पर ही थे। बाद में जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने टांके में शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।