अंतिम छोर तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ-डॉ.प्रतिभा सिंह

  • संवेदनशील प्रशासन की मिसाल बना पीथावास शिविर
  • शिविर में मौके पर ही हुआ समाधान
  • जनसेवाओं की बेहतर डिलीवरी पर जोर

जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतिम छोर तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ-डॉ. प्रतिभा सिंह। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति मंडोर की ग्राम पंचायत पीथावास में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त सेवाओं की गहन समीक्षा की तथा लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की प्रत्यक्ष क्रियान्विति की जानकारी प्राप्त की।

डॉ.प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर महज़ औपचारिकता न होकर आमजन को राहत देने का माध्यम बनें। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति को सम्मान,अधिकार और सुविधा तीनों सुलभ हों,इसके लिए शिविरों में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख विभागीय उपलब्धियां
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों को त्वरित सेवाएं प्रदान करते हुए सराहनीय कार्य किया। राजस्व विभाग ने सीमांकन, नामांतरण,रास्तों से जुड़े प्रकरणों सहित कुल 22 मामलों का मौके पर निस्तारण किया। कृषि विभाग द्वारा 17 मृदा नमूने एकत्रित किए गए जिन्हें प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजा जाएगा।खाद्य विभाग ने एनएफएसए के तहत लंबित 5 आवेदनों में से 4 का समाधान किया,115 परिवारों की आधार सीडिंग और 255 की ई-केवाईसी पूर्ण की गई।

100 दिवसीय एकीकृत कार्ययोजना पर उच्च स्तरीय मंथन

पीएचईडी विभाग ने एक जीएसआर की सफाई की तथा 4 जल लीकेज की मरम्मत की। विद्युत विभाग ने झूलते तारों को दुरुस्त कर झाड़ियों की कटाई की। पशुपालन विभाग ने 77 रोगी पशुओं की जांच की और लम्पी टीकाकरण किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 85 लंबित पेंशन प्रकरणों में से 25 का सत्यापन किया,जबकि पंचायती राज विभाग ने हरियालों राजस्थान अभियान के तहत 500 पौधे लगाए। इन प्रयासों से शिविर में आमजन को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ सुलभ कराया गया।

डॉ.प्रतिभा सिंह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जनकल्याण के कार्यों में तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों को जनसेवा का प्रभावी माध्यम बताते हुए कहा कि ये शिविर प्रशासन की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं और इसी भावना से हमें हर व्यक्ति तक पहुंचना है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026