अंतिम छोर तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ-डॉ.प्रतिभा सिंह

  • संवेदनशील प्रशासन की मिसाल बना पीथावास शिविर
  • शिविर में मौके पर ही हुआ समाधान
  • जनसेवाओं की बेहतर डिलीवरी पर जोर

जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतिम छोर तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ-डॉ. प्रतिभा सिंह। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को पंचायत समिति मंडोर की ग्राम पंचायत पीथावास में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त सेवाओं की गहन समीक्षा की तथा लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की प्रत्यक्ष क्रियान्विति की जानकारी प्राप्त की।

डॉ.प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर महज़ औपचारिकता न होकर आमजन को राहत देने का माध्यम बनें। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति को सम्मान,अधिकार और सुविधा तीनों सुलभ हों,इसके लिए शिविरों में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख विभागीय उपलब्धियां
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों को त्वरित सेवाएं प्रदान करते हुए सराहनीय कार्य किया। राजस्व विभाग ने सीमांकन, नामांतरण,रास्तों से जुड़े प्रकरणों सहित कुल 22 मामलों का मौके पर निस्तारण किया। कृषि विभाग द्वारा 17 मृदा नमूने एकत्रित किए गए जिन्हें प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजा जाएगा।खाद्य विभाग ने एनएफएसए के तहत लंबित 5 आवेदनों में से 4 का समाधान किया,115 परिवारों की आधार सीडिंग और 255 की ई-केवाईसी पूर्ण की गई।

100 दिवसीय एकीकृत कार्ययोजना पर उच्च स्तरीय मंथन

पीएचईडी विभाग ने एक जीएसआर की सफाई की तथा 4 जल लीकेज की मरम्मत की। विद्युत विभाग ने झूलते तारों को दुरुस्त कर झाड़ियों की कटाई की। पशुपालन विभाग ने 77 रोगी पशुओं की जांच की और लम्पी टीकाकरण किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 85 लंबित पेंशन प्रकरणों में से 25 का सत्यापन किया,जबकि पंचायती राज विभाग ने हरियालों राजस्थान अभियान के तहत 500 पौधे लगाए। इन प्रयासों से शिविर में आमजन को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ सुलभ कराया गया।

डॉ.प्रतिभा सिंह ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जनकल्याण के कार्यों में तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों को जनसेवा का प्रभावी माध्यम बताते हुए कहा कि ये शिविर प्रशासन की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं और इसी भावना से हमें हर व्यक्ति तक पहुंचना है।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025