Doordrishti News Logo

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

युवक की संदिग्ध मौत का मामला

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नहीं आई। मथानिया के उम्मेद नगर में युवक की संदिग्ध मौत के प्रकरण का आज दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया। संदिग्ध पकड़े गए लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

मेडिकल बोर्ड से कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी पुलिस को नहीं मिली है। घटना को लेकर परिजन की तरफ से हत्या में रिपोर्ट दी गई थी। मृतक की मां कैलाश ने पड़ौसी राजूनाथ,पुखानाथ, दीननाथ,रूपनाथ आदि को नामजद कर रिपोर्ट दी थी। शव का बुधवार को ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा दिया गया था।

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

उल्लेखनीय है कि उम्मेद नगर मथानिया निवासी 22 साल के मलेश नट की संदिग्ध परिस्थिति में बुधवार की सुबह मौत हो गई। वह मंगलवार की रात को अपने पड़ौसी के यहां पर बर्थडे पार्टी में गया था। वापिस घर नहीं आया,मगर बुधवार की सुबह उसका शव पड़ौसी के घर के सामने ही मिला था। आंख के पास में खरोंच का निशान था, मगर जाहिरा शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे। पुलिस उसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके आने पर ही मृत्यु का कारण पता लग पाएगा। थाना अधिकारी कैलाशी इसकी जांच कर रही हैं।