रजिस्ट्री संशोधन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोपी पहुंचा जेल
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। रजिस्ट्री संशोधन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोपी पहुंचा जेल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को जोधपुर जिले के पीपाड़ तहसील कार्यालय में एक प्राइवेट व्यक्ति को चार हजार की रिश्वत लिए जाने के आरोप में पकड़ा था। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हुए।
इसे भी पढ़िए – मानसिक विमंदित बच्चों को दवाइयां,टीशर्ट व भोजन वितरित
ब्यूरो के ग्रामीण एएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली कि तहसील कार्यालय पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर में परिवादी की रजिस्ट्री में संशोधन करवाने की एवज में आरोपी द्वारा रीडर व तहसीलदार के नाम से 4,000 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जिताराम को रीडर व तहसीलदार के नाम सें 4 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया। एएसपी राठौड़ ने बताया कि तहसीलदार पीपाड़ सिटी व उनके रीडर की संदिग्ध भूमिका की जांच की जाएगी। आरोपी को आज कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।