बीस दिन बाद पकड़ा गया बाइक चोरी का आरोपी
जोधपुर,बीस दिन बाद पकड़ा गया बाइक चोरी का आरोपी। शहर के पावटा बी रोड पर बीस दिन पहले चोरी हुई एक बाइक के संबंध में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को जब्त किया गया है। अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – धन बांटने की बात से कांग्रेस ने एक बार फिर अपना चेहरा बेनकाब किया -शेखावत
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के सिरीयारी हाल पावटा बी रोड पर एक दुकान में काम करने वाले कूप सिंह पुत्र जैतसिंह ने रिपोर्ट दी कि 3 अप्रेल को उसने अपनी एक बाइक को दुकान के सामने खड़ा किया था। रात को यह अपने स्थान पर नहीं मिली। पुलिस ने बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कर अब वाहन चोरी के आरोप में तेलियों का बास गोदावास भोपालगढ़ हाल नृसिंहपुरा सोजतसिटी निवासी बरकत पुत्र अमराराम को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को जब्त किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews