शहर के वैकल्पिक मार्ग एवं लूपिंग रूट का परीक्षण

जोधपुर, शहर के यातायात को सुदृढ व सुचारू बनाये रखने के अन्तर्गत मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति हेतु जिला प्रशासन, जेडीए, पुलिस प्रशासन, नगर निगम लूपिंग रूट का पूर्वाभ्यास (ड्राईरन) संचालित किया गया। शहर के यातायात को सुगम एवं सुचारू बनाये रखने के लिये प्रशासन द्वारा शहर में एक तरफा यातायात विकसित करने हेतु लूप रूट बनाया गया।

Testing of alternative routes and looping routes of the city

जेडीए आयुक्त कमर चौधरी एवं उपायुक्त यातायात पुलिस राजेश मीणा स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाया गया। प्रातः लूप रूट के मार्ग को चिन्हित कर यातायात को लूप रूट के अनुसार चलाया गया शुरूआत में चौराहा पर यातायात व्यवस्था सुगम, सरल बनाने हेतु जेडीए आयुक्त एवं उपायुक्त यातायात पुलिस के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग और टर्निंग पोईट में कुछ बदलाव किये गये जिससे यातायात सुचारू (फ्री फ्लो) हो गया।

Testing of alternative routes and looping routes of the city

जिला प्रशासन, पुलिस, जेडीए एवं निगम प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा मौके पर समझाईश कर आमजन को लूप रूट के मार्ग पर चलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जेडीए द्वारा विभिन्न स्थानों पर सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड भी लगाए गए थे। सांकेतिक बोर्डो का अवलोकन करने तथा जेडीए आयुक्त एवं उपायुक्त यातायात पुलिस केे सक्रिय प्रयास से आमजन को बहुत ही जल्दी लूप रूट के मार्ग का प्रारूप समझ में आ गया, जिससे यातायात शीघ्र ही सुचारू एवं व्यवहारिक रूप से चलने लगा। इनके साथ-साथ सिटी बस युनियन, टैक्सी युनियन द्वारा भी लूप रूट संचालन को एक सफल प्रयोग बताया गया इसमें यातायात एक ही दिशा में चलने के कारण यातायात सुचारू रहता है।

आज के लूप रूट का निरीक्षण सम्भागीय आयुक्त एवं जेडीए अध्यक्ष डाॅ. राजेश शर्मा, इन्द्रजीत सिंह जिला कलक्टर, कमर चौधरी आयुक्त जेडीए, जोशमोहन आयुक्त पुलिस, उपायुक्त पूर्व धमेन्द्र सिंह, डीसीपी यातायात राजेश मीणा, नाथूसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार उपायुक्त नगर निगम, एलआर विश्नोई निदेशक अभियांत्रिकी जेेडीए, कन्सलटेन्ट अनुप भरतारिया की टीम के सदस्यो के द्वारा किया गया।

लूपिंग रूट के अन्तर्गत शहर की यातायात व्यवस्था निम्न रूट पर चलाई गई
1- जालोरी गेट सर्कल -राजरणछोरदास जी का मंदिर-रेल्वे स्टेशन-सांघी पेट्रोल पम्प-जालोरी गेट
2 – राजरणछोरदास जी का मंदिर -पुरी तिराहा-रेल्वे स्टेशन- राजरणछोरदास जी का मंदिर
3- रेल्वे स्टेशन-राजरणछोरदास जी का मंदिर दो तरफा यातायात चलेगा।

यह लूपिंग रूट एक शहर यातायात को सूचारू रखने का एक प्रयोगात्मक कदम था भविष्य में शहर के प्रमुख मार्गो पर लूपिंग रूट विकसित किया जायेगा एवं मुख्य सड़कों के बीच के डिवाईडर हटा दिये जाने से सड़कें और ज्यादा चौड़ी एवं खुली हो जाएगी। दुकानो के सामने यथासंभव पार्किंग व्यवस्था व पाथ-वे भी विकसित किया जायेगा। समुचित व्यवस्थाओं के सुनिश्चित करने के बाद आमजन व व्यापारीगण दोनो को लाभ होगा एवं यातायात सुचारू और सुगम हो जायेगा। मुख्यमंत्री की मंशानुसार जोधपुर शहर में विकसित देशों की भाँति फ्री-फ्लो यातायात होने से आमजन को भीड़भाड युक्त ट्रेफिक से राहत मिल सकेगी लूप रूट परीक्षण के दौरान आम जनता, व्यापारीगण, टैक्सी एवं सिटी बस चालक यूनियन द्वारा इस प्रयोग के संबंध में सहयोग देते हुए अच्छा फिडबैक दिया तथा इस लूपिंग रूट में सहयोग करते हुये इसकी प्रशंसा की।

Similar Posts