किशोरी दो माह की गर्भवती,युवक पर दुष्कर्म और पॉक्सो का केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),किशोरी दो माह की गर्भवती,युवक पर दुष्कर्म और पॉक्सो का केस दर्ज। जिले में एक किशोरी दो माह की गर्भवती होने पर अब एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो में केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें – छत की सीढ़ियों से पैर फिसलने से गिरे अधेड़ की मौत

पुलिस ने बताया कि किशोरी करीब छह सात माह पूर्व अपने दोस्त के साथ चली गई थी। दूसरे शहर में जहां पर युवक ने उसको अपने ठिकाने पर रखा और वहीं पर मजदूरी करने लगा। उस शहर के लोगों को उन पर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पकड़ कर थाने लाकर पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ। अब पता लगा कि वह दो माह की गर्भवती है।अब पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर थाने में दर्ज कर जांच शुरू की। पीडि़ता का आज मेडिकल करवाया गया।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।