नए कपड़े नहीं दिलाने पर किशोरी फंदे पर लटक गई

जोधपुर,नए कपड़े नहीं दिलाने पर किशोरी फंदे पर लटक गई। शहर के पाल रोड स्थित सीता राम नगर में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। बच्ची ने नए कपड़ें दिलाने की मांग अपने मां पिता से रखी थी। दंपति मजदूरी करता है और वक्त घटना बाहर गया हुआ था। पुलिस ने मर्ग में कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें – व्यापारी के सिर पर लोहे का पाइप मारकर 31 लाख रुपए लूटे

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश के उजैन स्थित जयवंतपुर हाल सीताराम नगर पाल रोड पर किराए पर रहने वाले संतोष चौहान अपनी पत्नी और 14 साल की बेटी टीना के साथ यहां किराए पर रहता हैं। पति पत्नी छुटकर मजदूरी करने के साथ घरों में साफ सफाई और खाना बनाने का काम करता है।

एक बेटा है जो ननिहाल में रहता है। संतोष चौहान की पुत्री टीना ने नए कपड़े दिलाने की मांग रखी थी। तब उसे काफी समझाया गया। बाद में उसे शाम को कपड़े दिलाने के लिए राजी हो गए।शाम को संतोष चौहान अपनी पत्नी को काम पर छोडऩे गया था और वापिस आधे घंटे मेें लौटा तो टीना कमरे में पंखे के हुक में साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली।

उसे तत्काल फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक उसकी सांस टूट चुकी थी। संतोष चौहान की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।