Doordrishti News Logo

टाटा मोटर्स के दो नए पिकअप की लांचिग

जोधपुर,टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता जोधपुर ट्रक्स ने सोमवार को आयोजित एक समारोह में नवरात्रा के शुभ अवसर पर अपनी पिकअप श्रृंखला में 2 पिकअप श्रेणी में टाटा योद्धा-20 व टाटा इन्टा वी-30 की लांचिंग की।

कायलाना रोड स्थित एक होटल परिसर में महापौर उत्तर कुंती देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई व जितेन्द्र गांधी, टाटा प्रतिनिधि साहील सान्डलिया, गणमान्य लोग,सामान्य ग्राहक एवं फाईनेंसर की उपस्थिति में लांचिग की गई। समारोह में योद्धा-20 और इन्ट्रा वी-50 तथा अन्य गाड़ीयों सहित 25 वाहन की डिलीवरी दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: