Doordrishti News Logo

मेलार्थियों की सुरक्षा एवं सहूलियतों का पूरा ध्यान रखें-कलेक्टर

  • जिला कलेक्टर ने लिया मसूरिया मेले की तैयारियों का जायजा
  • मन्दिर प्रांगण में ली बैठक
  • अधिकारियों को दिए बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश
  • दर्शन कर किया खुशहाली एवं लोक मंगल की कामना

जोधपुर,मेलार्थियों की सुरक्षा एवं सहूलियतों का पूरा ध्यान रखें- कलेक्टर।जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर आगामी मेले से संबंधित विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। मेला आयोजन तथा मेलार्थियों के लिए सभी सुविधाओं को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-अंतराष्ट्रीय आफ्थल्मोलॉजी कांग्रेस में भाग लेकर जोधपुर लौटे डॉक्टर देसाई

जिला कलक्टर ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ मेले से संबंधित प्रत्येक स्थल व आवागमन मार्ग को देखा और मेला प्रांगण में ही अधिकारियों की बैठक लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की जानकारी ली और मेले की हरेक व्यवस्था को बेहतर एवं मेलार्थियों के लिए सुगम व सुरक्षित बनाए जाने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी प्रकार के इंतजाम मेले से पूर्व अच्छी तरह सुनिश्चित कर लिए जाएं ताकि मेलार्थियों को आवागमन एवं दर्शन आदि में सुविधा रहे और किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े।

जिला कलेक्टर ने बाबा रामदेव मेले के संबंध में चिकित्सा, विद्युत, जल, सफाई एवं रोशनी,फायर ब्रिगेड़, जातरुओं के स्नान की व्यवस्था, सड़क मरम्मत एवं झाड़ियों को हटाने,उद्घोषणा व्यवस्था, विद्युत निरीक्षक,शू-स्टेण्ड,प्रसाद चढ़ाने एवं वितरण की व्यवस्था, सीसीटीवी, बैरियर,बेरिकेटिंग,दुकानों व झूलों की व्यवस्था, यातायात व पार्किंग व्यवस्था,पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, ओवर लोडिंग वाहनों पर नियंत्रण, बसों की गति सीमा निर्धारण,बसों के पीछे सीढ़ियों को हटाने,यात्रियों के हैडबैंड,रिफ्लेक्टर,गतिरोधक बनाने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर पर जेबरा लाईन किए जाने एवं सूचना बोर्ड तथा संकेतक लगाने,सड़क के किनारे लगने वाले भण्डारों के संबंध में,108 एम्बूलेंस,स्टेज कैरिज की बसों के संचालन,ट्रोमा मेडिकल किट की उपलब्धता,ब्रेथ एनेलाइजर,निजी बसों के लिए अस्थाई परमिट जारी करने,गोताखोरों को तैनात करने, अस्थाई शौचालय निर्माण,चेक पोस्ट पर बैठने की व्यवस्था,जातरूओं की सुरक्षा के लिए अपील छपवाने,रेल सुविधा आदि व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक बिन्दुवार चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने इस अवसर पर बाबा रामदेव मसूरिया के दर्शन कर सर्वांगीण खुशहाली व लोक मंगल कामना की। बैठक में डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम प्रहलाद सहाय नागा,अतिरिक्त जिला कलक्टर श्वेता कोचर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं मंदिर प्रबंध सदस्य उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026