Doordrishti News Logo

निजी फर्म में काम करने वाली नाबालिग से स्वीपर ने किया दुष्कर्म का प्रयास

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद फोटो को किए एडिट

जोधपुर, शहर की एक निजी फर्म में काम करने वाली नाबालिग से स्वीपर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। स्वीपर से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। स्वीपर ने उसके फोटोग्राफ्स को एडिट कर अशलीलतापूर्वक बनाए और वायरल करने की धमकी दी। पीडि़ता की मां ने जिले के एक थाने में इसका केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि 17 साल की किशोरी एक निजी फर्म में काम करती है। वहां पर एक स्वीपर का आना जाना रहता है, साथ में वह भी काम करता है। उसकी इस नाबालिग से इंस्टग्राम पर दोस्ती हो गई। बाद में स्वीपर ने उसके फोटोग्राफ्स को एडिट कर दिए। जिन्हें दो लोगों के साथ मिलाकर अशलील बना दिया। फिर उसे ब्लैकमेल करने के साथ ही फर्मस्थल पर ही दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता ने घटना के संबंध में बात अपनी मां को बताया। इस पर पीडि़ता की मां थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews