स्वामी संवित नारायण गिरि 29 को जोधपुर आयेंगे
जोधपुर,संत सरोवर माउंट आबू के अधिष्ठाता स्वामी संवित नारायण गिरि दो दिवसीय प्रवास पर 29 मई को जोधपुर आयेंगे। परमहंस परिव्रजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि द्वारा दईजर लाच्छा बासनी स्थित संवित धाम आश्रम में उनका प्रवास रहेगा। 30 मई गंगा दशहरा पर स्वामी संवित नारायण गिरि के संन्यास दीक्षा दिवस पर पादुका पूजन,गुरु पूजन और प्रवचन होगा।
ये भी पढ़ें- निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर व जागरूकता रैली का आयोजन
संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी व सचिव भरत जोशी ने बताया कि स्वामी संवित नारायण गिरि द्वारा जोधपुर संवित साधनायन संस्थान के मुख्य संरक्षक पद के लिए स्वीकृति देने पर 30 मई को सायं 5 बजे आयोजित सभा में उनका पूजन, स्वागत,अभिनंदन चद्दर विधि से शाल ओढ़ाकर किया जाएगा। गुरु पूजन, पादुका पूजन,संकीर्तन व प्रवचन भी होगा। संस्थान के कोषाध्यक्ष श्याम किशन बोहरा व सहसचिव शेखर थानवी ने बताया की 30 मई को ही संस्थान कार्यकारणी की साधारण वार्षिक सभा भी आयोजित की जायेगी जिसमे संविधान संशोधन के साथ साथ कार्यकारणी सदस्यों की सहमति सभी साधक सदस्यों से ली जाएगी। डॉ सीएस कल्ला,दिनेश सिंघल,ब्रजेश हर्ष,महेश हर्ष,लक्ष्मी सोनी,पंडित नवरतन व्यास, गोविंद लाल बोहरा,नेमाराम गहलोत,अनुज अवस्थी,अनिल रागवानी पुरोहित, रामराज पुरोहित,अश्विनी व्यास,शशि बाला कल्ला व शरद जोशी सहित सभी साधक कार्यक्रम की तयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews