प्रेम प्रसंग का संदेह युवक की नाक काटी,जोधपुर भेजा

जोधपुर,प्रेम प्रसंग का संदेह युवक की नाक काटी,जोधपुर भेजा निकटवर्ती फलोदी में कुछ लोगों ने विवाद के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी नाक काट दी।

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार फलोदी जिले में सैलून की दुकान पर सेविंग करवा रहे एक युवक की नाक काट दी गई।

यह भी पढ़िएगा – नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित

पीडि़त युवक वकील खान की हिंडाल गोल गांव में कैंपर में सवार होकर आए चार लोगों ने नाक काट दी। मामला आपसी रंजिश अथवा प्रेम प्रसंग होने का संदेह जताया जा रहा है। गंभीर घायल युवक को फलोदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। यहां उसकी हालत स्थिर बनी है।