संदिग्ध स्कार्पियो चालक को पकड़ा, 7 ग्राम स्मैक बरामद

जोधपुर,कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने सोमवार की रात को नाकाबंदी में एक संदिग्ध स्कार्पियो को पकड़ा। उसमें सवार युवक की तलाशी में सात ग्राम स्मैक बरामद की गई। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया और स्कार्पियो को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें- कलक्टर ने किया विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन

मामले की जांच कर रहे बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि सोमवार की रात को डांगियावास पुलिस ने महादेव धूणा के सामने बाइपास रोड पर एक संदिग्ध स्कार्पियो को रुकवा कर उसमें सवार युवक की तलाशी ली। तब उसके पास से 7.03 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस ने स्कार्पियो सवार युवक फिटकासनी निवासी महेंद्र विश्रोई पुत्र सांवरराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। आरोपी से अब स्मैक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews