Doordrishti News Logo

संदिग्ध बाइक सवारों को नाकाबंदी में रूकवाया,99.30 ग्राम स्मैक बरामद

  • मंदसौर एमपी से लाई गई स्मैक
  • दो गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की कुड़ी पुलिस ने नाकाबंदी में एक संदिग्ध बाइक को रुकवा कर उस पर सवार दो युवकों को पकड़ा। इनके पास से 99.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक मंदसौर एमपी से लाई गई थी। अभियुक्तों से गहन पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- महंगाई राहत कैम्प के लिए विधायक पंवार ने ली बैठक

थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम की कड़ी में रविवार को पुलिस की तरफ से हलका क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। तब एक संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई। इनके पास से 99.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी मंदसौर एमपी के शामगढ़ निवासी विनोद पुत्र बरदालाल एवं श्यामलाल पुत्र इंद्रलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि स्मैक मंदसौर से लाई गई थी और जोधपुर शहर एवं आस पास के इलाकों में बेची जानी थी। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया है। नाकाबंदी में थानाधिकारी के साथ हैडकांस्टेबल सुमेरसिंह,प्रेम चौधरी,कांस्टेबल राम निवास,धीरज मीना और लोकेश शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: