suryanagari-shivering-with-cold-wind-wrapped-in-mist

ठंडी हवा के साथ धुंध में लिपटी सूर्यनगरी कंपकंपाई

  • पश्चिमी विक्षोभ का असर
  • सूर्यदेव की मंद किरणों से नहीं मिल पाई सर्दी से निजात

जोधपुर,प्रदेश में सक्रिय हुए एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम अब पूरी तरह सर्द हो गया है। रात को जहां सर्द हवाओं ने ठिठुरिया तो सुबह नींद धुंध में टूटी। सोमवार की दोपहर तक मारवाड़ में कोहरा छाया रहा। सूर्य की मंद किरणें भी सर्दी मिटाने में नाकाफी ही रही। सर्द हवा से आमजन में धूजणी छूटती रही। लोगबाग सुबह से ही गर्म लबादों में लिपटे देखे गए।

मारवाड़ में बदले मौसम तंत्र से एक बार फिर सर्दी की चमक बढ़ गई है। रात को सर्द हवा थी तो सुबह से ही शहर में धुंध छाई रही। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 26 जनवरी तक पश्चिम विक्षोभ असर रहने से सर्दी चमक बिखेेेरेगी। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में मावठ के आसार जताए हैं। जोधपुर और आस पास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से धुंध के साथ सूर्यदेव सही तरह से दर्शन नहीं दे पा रहे।

ये भी पढ़ें- फ्लिप कार्ट से खरीदी नकली पिस्टल, दो व्यक्तियों से 4.20 लाख लूटे

ग्रामीण इलाकों में फसलों को भी नुकसान होने के आसार बने हैं। फलसों में पाला पडऩे की संभावना बलवती हो गई है। सुबह हालांकि तापमान 10 डिग्री तक बना रहा। मगर वातावरण में घुली ठंडक से दिनभर धूजणी छूटती रही। ठंडी बयार नश्तर सी चुमने लगी तो शरीर में गलन महसूस की जाने लगी है। सर्दी के एक बार फिर से चमक होने से लोगों की दिनचर्या सुबह ही प्रभावित रही।

दिन मेें अलाव जलाना पड़ा

अमूमन सर्दी में लोगबाग रात को ही अलाव का सहारा लेते हैं। मगर सोमवार की सर्द हुए मौसम में सुबह से ही अलाव का सहारा लिया गया। सुबह ग्रामीण इलाकों मेें अलाव जलाकर कर लोगों ने सर्दी से निजात पाने का जतन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews