जेएनवीयू विधि संकाय में एलएलबी में ऑन लाईन प्रवेश आवेदन शुरू

जोधपुर,जेएनवीयू विधि संकाय में एलएलबी में ऑन लाईन प्रवेश आवेदन शुरू।सत्र 2024-2025 हेतु जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में त्रिवर्षीय (LL.B.) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय अकादमिक परिषद् द्वारा लिया गया था।

यह भी पढ़ें – इंदौर में रखी 2030 का भारत अभियान के तहत मुख्य प्रोजेक्ट्स की नींव

विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने बताया कि अकादमिक परिषद के निर्णयानुसार संकाय में इस सत्र से पहली बार त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। जिसका ऑन लाईन लिंक विश्व विद्यालय कि अधिकृत वेबसाईट jnvuiums.in पर दिनांक 27 मई 2024 से उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

ऑन लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 होगी। इसके पश्चात् आवेदक विलम्ब शुल्क के साथ 22 जून 2024 तक आवेदन कर सकेगा। ऐसे विद्यार्थी जो अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम घोषित नहीं हुए हैं,वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऑन लाईन आवेदन की हार्ड कॉपी संकाय में जमा करवाना आवश्यक नहीं है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन केवल जोधपुर में ही होगा।

संकाय अधिष्ठाता ने बताया कि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 320 सीटें उपलब्ध होगी।आवेदक,प्रवेश परीक्षा सम्बन्धित पाठ्यक्रम,विस्तृत नियम इत्यादि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट jnvuiums.in से प्राप्त कर सकते हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews