Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा द्वारा केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, जेलर सम्पति व डिप्टी जेलर रणवीर सिंह उपस्थित थे। निरीक्षण के समय जेल में साफ-सफाई थी लेकिन जेल में कचरा डालने के लिए जो कचरा पात्र थे वे टूटे हुए मिले। यहां छह और कचरा पात्रों की आवश्यकता है। जिसके लिए नगर निगम को पूर्व में भी अवगत करवाया गया था।

निरीक्षण के समय चिकित्सा व्यवस्था की भी जांच की गई। डॉ जेपी चौधरी ने बताया कि जेल में 53 कोविड पॉजिटिव बंदी है जिन्हे आइसोलेसन में रख कर इलाज किया जा रहा है। दो कोविड पॉजिटिव बंदी को अस्पताल में एडमिट करा रखा है। डॉक्टर ने बताया कि जेल में 3 आक्सीमीटर, 3 थर्मल स्केनर है तथा कोविड को देखते हुए 2 और ऑक्सीमीटर व 3 थर्मल स्केनर की आवश्यकता है। इनके अलावा 2 मेल नर्स व 2 मेडिकल ऑफिसर की भी आवश्यकता है। जेलर सम्पति ने बताया कि केंद्रीय कारागृह, जोधपुर की बंदी क्षमता 1675 है व आज तक जेल में कुल 1486 बंदी है।

ये भी पढ़े :- कोरोना जागरूकता के लिए 50 ऑटो को किया रवाना

Related posts: