सुनील अरोड़ा ने किया जेआईए के नवीनीकृत हॉल का उद्घाटन
जेआईए की 65वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित
जोधपुर,जेआईए के नवीनीकृत सनसिटी हॉल का उद्घाटन समारोह शनिवार को एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर के पूर्व जिलाधीश एवं भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने फीता काटकर एसोसिएशन के नवीनीकृत सनसिटी हॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने जोधुपर के पहली पीढी के उद्योगपतियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि केवल इन्फरास्ट्रक्चर की बुनियाद पर विकास नही हो सकता। जोधपुर की पहली पीढी के उद्योगपतियों ने आधारभूत सुविधाओं के अपनी उद्यमशीलता के बलबूते जोधपुर को पूरी दुनियां को अपनी पहचान दिलाई है और जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की सक्रियता व उद्योग हित में किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जेआईए न केवल राजस्थान बल्कि संपूर्ण भारत का महत्वपूर्ण औद्योगिक संगठन है।
ये भी पढ़ें- जूना खेड़ापति मंदिर में श्याम भजन संध्या
आज यहाँ आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं उस समय जो प्यार और अपनापन मुझे मिला था वही प्यार और अपनापन मुझे आज फिर मिला है। जोधपुर पूरे विश्व में अपनी अपनायत के लिए जाना जाता रहा है। इसी अपनायत के चलते जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज यह मुकाम हासिल किया है। मैं जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।
इससे पूर्व अध्यक्ष एसएन भार्गव ने वर्तमान कार्यकारिणी के टर्म एक्सटेंशन की घोषणा की तथा मुख्य अतिथि सुनील अरोड़ा ने एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष एनके जैन, उपाध्यक्ष अमित मेहता,सचिव सीएस मंत्री,सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव तथा कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल, अरूण जैसलमेरिया,अरविंद कालानी, डॉ.भरत दिनेश,बृज मोहन पुरोहित, दीपक जैन,जसराज बोथरा,मयूर माहेश्वरी,राहुल धूत,रामकिशोर बिश्नोई,सरदारा राम सुथार,विकास सुराणा,विनोद आचार्य व योगेश बिड़ला को शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें- वर्कशॉप में काम करते घायल हुए युवक की मौत
समारोह में जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने अध्यक्ष एनके जैन और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। समारोह के प्रारम्भ में अध्यक्ष एनके जैन ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11 जनवरी 1958 को स्थापित, पश्चिमी राजस्थान के महत्वपूर्ण औद्योगिक संघठन ‘जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 64वीं वार्षिक साधारण सभा में आप सभी सम्मानित सदस्यों वरिष्ठ उद्यमियों,पूर्व अध्यक्षों एवं यहाँ उपस्थित सभी बन्धुओं का मेरी व मेरी कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन और वर्ष भर मिले आपके पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन के लिये आभार।
उन्होंने चलचित्र के माध्यम से वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों जैसे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुम्बई द्वारा निर्मित प्रदेश के पहले 25000 लीटर क्षमता वाले विकिरण सहायक फ़िल्टर तकनिकी युक्त डिमोन्स्ट्रेशन संयंत्र भारत टेक्सड्स की कुछ झलकियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि जेआईए ने बीएआरसी के सहयोग से जोधपुर में इस नवीन तकनीक युक्त संयंत्र को स्थापित करने में जो महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है उसके लिए एसोसिएशन की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।
ये भी पढ़ें- बसेटा समाज का सामूहिक विवाह संपन्न,21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
इस तकनीक से न सिर्फ़ जोधपुर और आस पास के औद्योगिक क्षेत्रों में वर्षो से चली आ रही अपशिष्ट जल की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर इस अति गम्भीर समस्या का समाधान करने में भी मदद मिलेगी,क्योंकि यह तकनीक उद्योगों को बड़े हद तक पानी को रीसायकल करने में मदद करेंगी। इस तरह जल जो वर्तमान में समस्या बना है वह बचत या कमाई का साधन बनेगा।
इसके साथ ही उन्होंने वर्ष भर में एसोसिएशन द्वारा सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए आयोजित कार्यक्रमों जैसे वैक्सीनेशन कैम्प, मेडिकल सह-जागरूकता एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर,औद्योगिक क्षेत्र में सघन पौधरोपण अभियान के तहत पौधारोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में आयोजित सफाई अभियान इत्यादि के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन और एमबीएम यूनिवर्सिटी के बीच प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के क्षेत्र में अकादमिक,औद्योगिक अनुसंधान सहयोग को मजबूत करने के लिए एक एमओयू साइन किया गया है।
प्रारम्भ में कार्यकारिणी सदस्य मयूर माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि सुनिल अरोड़ा, अंकुर अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं राहुल धूत ने एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा का जीवन परिचय दिया।समारोह में नवीनीकृत सनसिटी हॉल में पूर्ण सहयोग देने वाले समिति सदस्य शिव सोनी, दीपक जैन एवं आर्थिक सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का एसोसिएशन द्वारा माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2021-22 के उत्कृष्ट कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल का भी सम्मान एवं किया गया। पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि सुनिल अरोड़ा के जोधपुर जिलाधीश कार्यकाल के कुछ सुनहरे पल साझा किये। संचालन सह-सचिव अनुराग लोहिया ने किया एवं इस अवसर पर एनके जैन, सीएस मंत्री, एसएल जैन, अमित मेहता,सोनू भार्गव मंचासीन थे। कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने आभार व्यक्त किया।
65वीं वार्षिक साधारण सभा
उद्घाटन समारोह से पूर्व एसोसिएशन सभागार में 65वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सचिव सीएस मंत्री ने कार्यसूची अनुसार गत वार्षिक साधारण सभा एवं 6 सितम्बर, 2022 को आयोजित विशेष साधारण सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया तथा एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों व औद्योगिक विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन (2021-22 ) व अन्य अनुमोदन कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव ने वर्ष 2021-22 के वित्तीय विवरणों (लेखा) का अनुमोदन सदन से पास करवाया।
वार्षिक साधारण सभा में पूर्व अध्यक्ष एसएन भार्गव ने वर्तमान कार्यकारिणी के टर्म एक्सटेंशन की घोषणा की जिसके लिए अध्यक्ष एन के जैन ने एसोसिएशन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का स्वागत हुए कहा कि सभी पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में औद्योगिक विकास एवं औद्योगिक समस्याओं निराकरण के लिए कार्य करने हेतु हमारी पूरी टीम सदैव तत्पर रहेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews