- गर्मी व उमस से मिली राहत
- पारा गिरने से मौसम बना सुहावना
जोधपुर, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम प्रेशर लॉ से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। अब प्रदेश मेें अच्छी और कहीं कहीं बहुत अच्छी बारिश हो रही है। मारवाड़ मेें भी अब बारिश का दौर बना हुआ है। जो आगामी चार पांच दिनों तक बना रह सकता है। बादल बारिश के चलते गर्मी व उमस से भी अब राहत मिलने लगी है। पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश से बोयी फसलों को जान मिलने लगी है। हालांकि अधिकांश फसलें नष्ट हो चुकी हैं। मगर पशुओं के लिए चारा पानी अच्छा होने के आसार हैं। पेयजल संकट से भी कुछ राहत मिल सकती है। जोधपुर शहर में सोमवार को बादलों की आवाजाही बनी रही। धूप छांव की स्थिति बनी है। सूर्यदेव की बादलों की ओट में लुका छिपी चल रही है।
शहर में आज दिन का तापमान भी 32 डिग्री के आस पास बने रहने से गर्मी व उमस से निजात मिली है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिमी मानसून के लिए फिर से अनुकूल परिस्थितियां निर्मित होने लगी है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र विकसित होने से प्रदेश में सप्ताह भर तक अच्छी बारिश रह सकती है। इसके आगामी एक दो दिन में सक्रिय होने के आसार से मारवाड़ मेें भी अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है।
सिंचित फसलों को मिला रहा जीवन
मानसून का दौर फिलहाल जारी रहने से सिंचित फसलों को भी फायदा पहुंचने लगा है। हालांकि काफी ग्रामीण इलाकों में शुरू से पर्याप्त बारिश नहीं होने से फसलेें जल गई। मगर अब हो रही बारिश से पशु के लिए चारा पानी उपलब्ध हो सकेगा। 70 फीसदी से ज्यादा फसलें जल गई है। मानसून की विदाई का दौर भी है। मगर बंगाल की खाड़ी का कम दबाव क्षेत्र से यह दौर सप्ताह भर और जारी रहने की उम्मीद है। यानी मानूसन तय तारीख 15 सितंबर से 20 सितंबर तक रह सकता है।
ये भी पढें – जीनगर महिला शिल्पियों को आर्टिजन कार्ड वितरित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews