successful-test-in-two-phases

दो चरणों में सफलता पूर्वक हुई परीक्षा

समान पात्रता परीक्षा सीधी भर्ती परीक्षा 2022

जोधपुर,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा सीईटी सीनियर सैकण्डरी लेवल सीधी भर्ती परीक्षा, 2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को दो चरणों में 91 परीक्षा केन्द्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ शांति एवं सफलतापूर्वक हुई।

परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट(शहर,प्रथम) डॉ.भास्कर बिश्नोई ने बताया कि इसमें पंचम चरण की परीक्षा प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं षष्ठम चरण की परीक्षा दोपहर 02.30 बजे से 05.30 बजे तक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के पंचम चरण में कुल 26 हजार 928 अभ्यर्थियों में से 18 हजार 583 अभ्यर्थी उपस्थित (69.01 प्रतिशत) व 8 हजार 345 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- वार्षिकोत्सव ‘अनुभूति’ 2023 का आयोजन

इसी प्रकार छठे चरण में कुल 26 हजार 928 अभ्यर्थियों में से 19 हजार 675 अभ्यर्थी उपस्थित (73.07 प्रतिशत) व 7 हजार 253 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 17 सतर्कता दल एवं पेपर वितरण हेतु 23 उप समन्वयक नियुक्त किये गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews