Doordrishti News Logo

एमडीएमएच में छाती के मध्य हड्डी के ट्यूमर की सफल सर्जरी

पश्चिमी राजस्थान में पहली बार ऐसी सर्जरी मथुरादास माथुर अस्पताल में हुई

जोधपुर,एमडीएमएच में छाती के मध्य हड्डी के ट्यूमर की सफल सर्जरी। पश्चिमी राजस्थान में पहली बार मथुरादास माथुर अस्पताल में छाती के मध्य हड्डी के ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई।मरीज अब स्वस्थ है।डॉ सुभाष बलारा (सीटीवी एस विभागाध्यक्ष) ने बताया कि बाड़मेर निवासी 76 वर्षीय देवी को दो वर्षों से छाती की मध्य हड्डी में गांठ के कारण सीने में दर्द,भारीपन तथा सांस फूलने की तकलीफ थी और गत एक वर्ष से यह गांठ बढती जा रही थी और मरीज को खाना घोटने में भी दिक्कत शुरू हो गई थी।जिसके लिए उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रारंभिक इलाज लिया परंतु लाभ न मिलने की स्थिति में वह मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हुई,जहां जांच (इको,रिकंस्ट्रक्टिव सिटी चेस्ट एवं एब्डोमेन)में छाती के मध्य स्थित मुख्य हड्डी स्टेर्नम से एक बड़े गेंद बराबर ट्यूमर के अराइज होने की पुष्टि हुई। यह ट्यूमर इतना बड़ा हो चुका था की न सिर्फ यह छाती की हड्डी (स्टेर्नम)बल्कि दाहिने और बाएं तरफ की चार-चार पसलियां में भी फैल चुका था और दोनों फेफड़ों को दबा रहा था जिसके कारण मरीज को सांस फूलने की तकलीफ थी। ट्यूमर हार्ट की झिल्ली तक पहुंच हृदय की गति को भी अनियमित कर रहा था। यह ट्यूमर अपने साइज की वजह से हृदय को भी पीछे धकेल चुका था जिसकी वजह से खाने की नली (ईसोफेगस) दब रही थी। ट्यूमर का डायाफ्राम(छाती और पेट को अलग करने वाली दीवार) में भी इनफील्ट्रेशन था जिसकी वजह से पेट का ऊपरी भाग दब रहा था और इसी कारण से मरिज को खाना घोटने में तकलीफ और उल्टी शुरू हो गई थी। कंप्लीट ट्यूमर एक्सटेंशन वर्कअप और मरिज एवं उसके परिजनों से सहमति के उपरांत ऑपरेशन का डिसीजन लिया गया।इस ऑपरेशन में ट्यूमर को एन ब्लॉक(एक साथ) छाती के मुख्य हड्डी स्टेर्नम के भाग,पास की पसलियां हार्ट की ऊपरी झिल्ली (पेरिकार्डियम),पेट और छाती को अलग करने वाली दीवार (डायाफ्राम) को भी हटाया गया। यह ट्यूमर ढाई किलो वजनी था। बाद में इनका रिकंस्ट्रक्शन भी उतना ही चुनौतीपूर्ण कार्य था,जिसके लिए कृत्रिम (पॉलि प्रोपिलीन) मेश का इस्तेमाल किया गया। साथ ही छाती की मांसपेशियों को मोबिलाइज कर मायो क्यूटनीस फ्लैप रेज कर पूर्ण रिकंस्ट्रक्शन किया गया ताकि शरीर के मुख्य अंगों(हृदय और फेफडों)को कवरेज और सपोर्ट मिले। छाती की हड्डी का ट्यूमर छाती में पाए जाने वाले प्राइमरी ट्यूमर का 5 प्रतिशत होता है और शरीर में पाए जाने वाले सारे प्राइमरी ट्यूमर का केवल एक प्रतिशत होता है। यह ट्यूमर 50 से 80 वर्ष की आयु में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा पाया जाता है। यह एक रेजिस्टेंट टयूमर होता है जिस पर कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी का कम प्रभाव पड़ता है और केवल पूर्ण सर्जिकल एक्सीजन ही इसका इलाज है।

यह भी पढ़ें – निफ़्ट में आयुष ओपीडी का शुभारंभ

आपरेशन टीम
डॉ सुभाष बलारा (विभागयक्ष सीटीवीएस),डॉअभिनव सिंह (सहायक आचार्य) डॉ देवाराम (सहायक आचार्य) एनेस्थीसिया विभाग के डॉ राकेश करनावत (सीनियर प्रोफेसर),डॉ गायत्री (सहायक आचार्य )ओटी स्टाफ दिलीप,रेखाराम,बाबुलाल,आचु ओटी इंचार्ज दिनेश गोस्वामी,आसिफ इकबाल परफ्यूशनिस्ट माधो सिंह और मनोज,आईसीयू के डॉ दिनेश सोनी,डॉ असलम और स्टाफ महावीर, भंवर एवं राहुल ने इलाज प्रक्रिया में सहयोग दिया। ऑपरेशन के पश्चात मरिज का इलाज सिटी आईसीयू तथा वार्ड में किया गया। डिस्चार्ज के उपरांत मरिज का उपचार नियमित रूप से सिटीवीएस ओपीडी में चल रहा है और अब वह पूर्णता स्वस्थ है। डॉ‌ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व नियंत्रक डॉ दिलीप कछवाहा तथा एमडीएम अस्ताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026