जोधपुर, शहर में सोमवार को सबइंस्पेक्टर परीक्षा दो पारियों में हुई। परीक्षा का आयोजन आगामी दो दिन और होगा। सुबह दस से बारह और दोपहर तीन से पांच बजे तक यह परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था। कोविड को देखते हुए परीक्षार्थियों को चेकअप के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंंद्रों के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी।

शहर में आज पुलिस सब-इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 शुरू हुई। प्रदेश भर में कुल 859 पदों के लिए तीन दिन तक होने वाली इस परीक्षा में 7 लाख 95 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। प्रदेश भर में सात संभाग मुख्यालयों के साथ ही 4 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के जरिए राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 859 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।

यहां पर हुई परीक्षा

राज्य में सब-इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग मुख्यालयों के अलावा राजसमंद, भीलवाड़ा, अलवर और पाली जिलों में आयोजित हो रही है। परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर में 3 से 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। आज इसमें पहले दिन 2 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। 15 सितंबर तक इस परीक्षा का आयोजन चलेगा।

एक घंटा पहले पहुंचे परीक्षार्थी

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एक फोटो और मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लेकर परीक्षा समय से 1 घंटा पहले आना शुरू हो गए। अभियार्थी मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पाए। इससे पहले उनके हाथों को सेनेटाइज्ड किया गया।

ये भी पढें – राजीव लिफ्ट नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews