students-visited-iit-campus

विद्यार्थियों ने किया आईआईटी कैंपस का भ्रमण

देखी हस्तशिल्प प्रदर्शनी

जोधपुर,हस्तशिल्प उद्योगों को प्रोत्साहन,विद्यार्थियों को हस्तशिल्प के महत्व की जानकारी देने के उद्देश्य से ऐस इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं, ग्यारहवीं,बारहवीं के विद्यार्थियों को आईआईटी कैंपस का भ्रमण करवाया गया। प्रधानाचार्या मंजू भाटी, शिक्षक व्योमेश प्रताप सिंह,अध्यापिका निशा वर्मा तथा पीटीआई प्रियंका के नेतृत्व में विद्यार्थियों को हस्तशिल्प प्रदर्शनी दिखाई गई जहां जल और जीवन विषय पर हस्तनिर्मित वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया था।

प्रदर्शनी में हस्तनिर्मित दरियां, बैग, जूते,कोटा डोरिया की साड़ी,बेडशीट, घर तथा ऑफिस के सजावट के आकर्षक वस्तुएं विद्यार्थियों ने देखी। आईआईटी कैंपस को विद्यार्थियों को दिखाने का उद्देश्य हस्तशिल्प उद्योगों को प्रोत्साहन देना तथा विद्यार्थियों को हस्तशिल्प के महत्व की जानकारी देना था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews