students-swell-after-watching-riffs-childrens-fair

रिफ का बाल मेला देख विद्यार्थी प्रफुल्लित

जोधपुर, शहर के प्रताप नगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को रिफ के बाल मेला कार्यक्रम में ले जाकर विभिन्न तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और करतब दिखाए। यह बाल मेला गुरुवार को वीर दुर्गादास राठौड़ पार्क मसूरया में राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टीबल (रिफ) में प्रथम दिन बाल मेले का आयोजन किया गया।

students-swell-after-watching-riffs-childrens-fair

दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा वीर दुर्गादास राठौड़ पार्क पर आयोजित रिफ मेले ले जा कर रिफ बाल मेले में विद्यार्थियों को भिन्न भिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को नजदीक से दिखया गया। बाल मेले में कठपुतली खेल, घूमर,गेर नृत्य व विभिन्न लोक नृत्य, राजस्थानी लोक संगीत,लोक वाद्य तथा राजस्थानी सर्कस आदि देख कर विद्यार्थी प्रफुल्लित हुए। इस बाल मेले के दौरान विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ साथ प्रदेश की कला का ज्ञानवर्धन भी हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews