स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई दीपावली
जोधपुर,स्कूल में विद्यार्थियों ने मनाई दीपावली। शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से दीपावली पर्व मनाया। सर्वप्रथम लक्ष्मी माता की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय की निदेशिका डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत,निदेशक डॉ. अभिमन्यु सिंह शेखावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें – वर्क शॉप से 53 हजार की चोरी,खुद के स्तर पर पता लगाने का किया प्रयास
इस अवसर पर प्ले ग्रुप,केजी, नर्सरी तथा प्रेप के विद्यार्थी रंग-बिरंगी पोशाकों में उपस्थित हुए। कक्षा अध्यापिका टीना आचार्या,पूर्ति चौधरी,राजेश्वरी वर्मा,संतोष पायक के निर्देशन में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने दीपावली कार्ड बनाए तथा दीपक सजाए। छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाई और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने चार्ट बनाकर दीपावली पर्व को दर्शाया। विद्यालय निदेशक डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को दिपावली के पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने विद्यार्थियों को हरित व कम ध्वनि वाले पटाखों प्रयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बड़ों की उपस्थिति में सावधानी से पटाखे जलाने चाहिए। अंत मे सभी ने एक दूसरे को दिपावली की बधाई दी। संचालन मीनाक्षी चौहान ने किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews