Doordrishti News Logo

ऐश्वर्या कालेज के बीबीए के विद्यार्थियों की बजट पर प्रतिक्रिया

जोधपुर,राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया था। इस बजट से जादूगर सीएम गहलोत ने अपने बजट का जादू दिखाया और उनके जादू से युवाओं में क्या प्रतिक्रिया रही?इस संबंध में ऐश्वर्या कालेज के विद्यार्थियों से जाने उनके विचार।

Students appreciated the budget

विद्यार्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री गहलोत बजट पर उनकी अपेक्षाओं पर पूर्णतया खरा उतरे हैं, उन्होंने बजट में युवाओं के लिए रोजगार के कई प्रावधान किए हैं। उनकी घोषणाओं से बेरोजगार युवाओं में उम्मीद की एक किरण जागी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि कोरोना महामारी ने कई बेरोजगार युवाओं को डिप्रेशन में डाल दिया था जो इन घोषणाओं से थोड़ी सकारात्मकता महसूस करेंगे।

युवाओं का कहना है कि जोधपुर गृहनगर के प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हमेशा से ही सॉफ्ट कॉर्नर रहा है जो इस बजट में भी नजर आया। उन्होंने जोधपुर शहर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है जिसमें डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा से युवा काफी खुश हैं और काफी उत्साहित भी हैं। जोधपुर के युवाओं ने बजट की तमाम घोषणाओं को सराहनीय बताया। गहलोत ने शुरुआत में ही अपने भाषण में राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा की।

शुरुआती दौर में राजस्थान बजट की बड़ी बातें ये थी
•25 जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे.
•बाड़मेर में 360 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा.
•हेल्थ वेलनेस सेंटर विकसित किए जाएंगे.
•निजी-सरकारी अस्पताल में 5 लाख तक कैशलेस इलाज होगा
•हर परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा सुविधा मिलेगी
•जोधपुर में डिजिटल यूनिवरसिटी खुलेगी
•अस्पतालों पर खास फोकस किया गया
उन्होंने कहा कि बजट में ऐसे कई प्रावधान किए हैं जिससे बजट को प्रभावकारी माना जा रहा है।