Doordrishti News Logo

एबीवीपी का जेएनवीयू में जोरदार विरोध प्रदर्शन

-पुलिस और छात्रों में झड़प
-नेक टीम को लेकर छात्रों ने जताया आक्रोश
-विवि प्रशासन की गलत रिपोर्ट से बी ग्रेड मिला

जोधपुर,शहर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी पुलिस से भी हल्की झड़प हुई। कार्यालय में छात्र नेता लेट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। छात्रों और पुलिस के बीच में धक्कामुक्की भी हो गई। इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यालय पर एबीवीपी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि हाल ही में नेक की एक टीम आई थी उस टीम को विश्वविद्यालय ने भ्रमित किया है। जिसकी वजह से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को ग्रेडिंग बी मिला। अगर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रशासन सही तरीके से काम करता तो निश्चित रूप से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ए ग्रेडिंग की श्रेणी में आ सकता था।

यह भी देखें-घर से बिना बताए निकली युवती रेलवे स्टेशन पर मिली

एबीवीपी ने छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से न तो समय पर टाइम टेबल जारी किया जा रहा है और न ही छात्रों के समस्याओं के समाधान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एग्जाम सिर पर हैं, उसके बावजूद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का प्रशासन अब तक सोया हुआ है। अगर समय रहते व्यास विश्वविद्यालय का प्रशासन छात्र हितों के मुद्दों पर विचार नहीं करेगा तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मुख्य कार्यालय पहुंची जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों व पुलिस के बीच झड़प हुई।

इस खबर को अवश्य पढ़ें-राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वप्रेरणा से लिया प्रसंज्ञान,प्रकरण दर्ज

पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को मुख्य कार्यालय से बाहर खदेड़ा। जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में पुलिस का क्या कार्य है अगर कुलपति इतने ही घबरा रहे हैं तो विश्वविद्यालय में पुलिस को ही तैनात कर दें। प्रदर्शनकारियों में छात्र नेता अविनाश खारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

यहां क्लिक कीजिए-एप डाउनलोड कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: