रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट प्रवेश पर सख्ती

  • जागरूकता बढ़ी
  • राजस्व में हुई वृद्धि
  • अक्टूबर में त्योहारी सीजन में बिके 53 हजार 500 प्लेटफार्म टिकट

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट प्रवेश पर सख्ती। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने अथवा लेने के लिए आने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर मंडल ने बिना प्लेटफार्म टिकट स्टेशन पर प्रवेश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि नियमित ट्रेनों के साथ- साथ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते स्टेशन पर आने-जाने वालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज होने के बावजूद कई लोग बिना टिकट प्लेटफार्म पर प्रवेश कर यात्री सुविधाओं का उपयोग करते पाए जाते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कार्यकर्ताओं दिए अभियान की सफलता के टिप्स

उन्होंने कहा कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत बिना प्लेटफार्म टिकट प्लेटफार्म पर पाए जाने वालों से किराया एवं जुर्माना वसूला जाएगा। ऐसे व्यक्तियों को बिना टिकट यात्री मानते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्लेटफार्म टिकट बिक्री से बढ़ा राजस्व
सीनियर डीसीएम ने बताया कि स्टेशन पर प्रवेश करते समय प्लेटफार्म टिकट खरीदने को लेकर यात्रियों में जागरूकता बढ़ी है। परिणाम स्वरूप चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर (सात माह) के दौरान 3,61,837 लोगों ने प्लेटफार्म टिकट खरीदा,जिससे रेलवे को 36 लाख 18 हजार 370 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

किस माह कितने प्लेटफार्म टिकट बिके
अप्रैल: 52,263
मई: 57,459
जून: 57,861
जुलाई:45,315
अगस्त:50,108
सितंबर:45,299
अक्टूबर:53,532

क्या है प्लेटफार्म टिकट
प्लेटफार्म टिकट एक विशेष अनुमति टिकट है,जिसके माध्यम से कोई भी गैर-यात्री स्टेशन पर किसी को छोड़ने या लेने के लिए प्लेटफॉर्म तक जा सकता है।

रेट और वेलिडिटी
प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपए निर्धारित है और विशेष परिस्थितियों में यह बढ़ाई जा सकती है। (कुछ स्टेशनों पर 50 रुपए) इसकी वैधता खरीद से दो घंटे तक रहती है।
बिना टिकट या समय-सीमा पार होने पर संबंधित व्यक्ति पर किराया व जुर्माना लगाया जा सकता है।

टिकट खरीदने के तरीके
प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने हेतु रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर,
एटीवीएम मशीनें उपलब्ध हैं (यूपीआई क्यूआर कोड भुगतान सुविधा सहित) इसके अलावा रेलवे के यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से पेपर-लेस प्लेटफार्म टिकट ऑन लाइन खरीदा जा सकता है।

यात्रा के लिए वैध नहीं है प्लेटफार्म टिकट
कई लोग प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार हो जाते हैं,लेकिन रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्लेटफार्म टिकट किसी भी प्रकार की रेल यात्रा के लिए वैध नहीं है।

Related posts: