stolen-tractor-trolley-detected-after-five-months-accused-arrested

चोरी हुई ट्रेक्टर ट्राली का पांच महिने बाद लगा पता,आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित शक्ति कॉलोनी गली नंबर 3 से मई माह में एक ट्रेक्टर ट्राली चोरी हो गई थी। पुलिस ने आज पांच माह बाद ट्रेक्टर ट्राली चोर को गिरफ्तार कर बरामद किया है। उससे पूछताछ चल रही है।

रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शक्ति कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी रतनसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपुरोहित की ट्रेक्टर ट्राली गत 22 मई की रात को चोरी हो गई थी। जिस पर अगले दिन रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई थी। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की एक टीम डीसीपी कार्यालय पूर्व के एएसआई राकेश कुमार, हैडकांस्टेबल प्रवीण् कुमार, हैडकांस्टेबल धर्माराम, भवानीसिंह, कांस्टेबल लादाराम एवं बुधराज की गठित की गई। सीसीटीवी फुटेजों की गहन जांच पडताल के बाद आज आरोपी पडासला कलां निवासी बिलाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र गोकलराम को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्राली को बरामद किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews