राज्यस्तरीय खेल स्पर्धाएं 25 से 28 सितम्बर तक जोधपुर में
- राजीव गांधी शहरी ओलंपिक- 2023
- व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी
- जिला कलक्टर ने बैठक लेकर दिए अहम् निर्देश
- आयोजन को आशातीत सफलता देने प्राणप्रण से जुटें
जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण,राज्यस्तरीय खेल स्पर्धाएं 25 से 28 सितम्बर तक जोधपुर में। राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन आगामी 25 से 28 सितंबर तक जोधपुर जिले में होना प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं प्रभारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए। गुप्ता ने संबंधितों को इस राज्य स्तरीय आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए खेल से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों के सहयोग से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वृहद आयोजन में जोधपुर विकास प्राधिकरण,नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण),खेल विभाग,रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों को पारस्परिक सहयोग के साथ इस आयोजन को आशातीत सफलता प्रदान करनी है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य स्तर पर कुल 50 जिलों से इन खेल प्रतियोगिताओं में 11 वर्गों (कबड्डी, शूटिंग,वॉलीबॉल,टेनिस बॉल क्रिकेट, खोखो,वॉलीबॉल,फुटबॉल,रस्साकशी, एथलेटिक्स-100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर एवं बास्केटबॉल) में ग्रामीण एवं शहरी दोनों स्तर से कुल 7 हजार 556 खिलाड़ियों को चुना गया है जिनमें 4 हजार 91 महिला वर्ग से एवं 3 हजार 565 पुरुष वर्ग से हैं।
यह भी पढ़ें – सोलर प्लांट लगाने के नाम पर एक लाख की ठगी
जिला कलक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के आवागमन,आवास, भोजन,नियंत्रण कक्ष,हेल्प डेस्क,खेल मैदानों का चिह्नीकरण,शारीरिक शिक्षकों की समुचित उपलब्धता, डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी,मेडल, ट्रॉफी आदि की व्यवस्थाओं के लिए उचित कार्य योजना के साथ आयोजन की रूपरेखा बनाएं ताकि खिलाड़ियों के लिए वांछित सुविधा एवं समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी 24 सितंबर से खिलाड़ियों का जोधपुर आगमन आरंभ हो जाएगा। इसे देखते हुए आगामी 24 से 28 सितंबर जोधपुर में खिलाड़ियों एवं आयोजन संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने राज्य स्तरीय आयोजन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ बना कर उनके प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिन्हें आयोजन संबंधित दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने सभी प्रभारियों से कहा है कि वे इस पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करते रहें ताकि राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं का बेहतर आयोजन हो सके।
यह भी पढ़ें – ऑटो मोबाइल शोरूम में चोरों ने लगाई सेंध,नगदी व लेपटॉप चुराया
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप ग्रामीण ओलंपिक के उपरान्त राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का राज्यस्तरीय समारोह जोधपुर में हो रहा है,यह गर्व का विषय है।इसे देखते हुए इसे सफल बनाने के लिए उपयुक्त योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण समन्वय के साथ दायित्व निभाते हुए इसे यादगार बनाएं। आयोजन के तमाम प्रबन्धों और खिलाड़ियों की सुविधाओं आदि की श्रेष्ठ उपलब्धता के लिए हरसंभव प्रयास अमल में लाएं। बैठक में जेडीए आयुक्त देवेन्द्र कुमार,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,नगर निगम आयुक्त उत्सव कौशल एवं अतुल प्रकाश,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीना,अतिरिक्त कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु,अतिरिक्त कलक्टर (तृतीय) डॉ.सुनीता पंकज सहित विभिन्न संबंधितअधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – गन्दे पानी मे खड़े होकर किया परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत
कंट्रोल रूम का संचालन शुरू
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसकी प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय (भूरू) डॉ.सुनीता पंकज होंगी।अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भूरू) जोधपुर डॉ.सुनीता पंकज ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0291-2650519 व मोबाइल संख्या 9413323411 है। इस नियंत्रण कक्ष की सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रियंका बिश्नोई (मो.नं.7231954569) को नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 21 सितम्बर से 28 सितम्बर तक 24 घंटे तीन पारियों में संचालित होगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews