state-level-child-talent-classical-singing-dance-competition-on-14th-nov

राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा शास्त्रीय गायन-नृत्य प्रतियोगिता 14 नव.को

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का आयोजन

जोधपुर,आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं चाचा नेहरू के रूप में बच्चों में अति प्रिय जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में बाल दिवस के पावन अवसर पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी बाल प्रतिभा खोज योजना प्रारम्भ कर रही है। जिसके अन्तर्गत शास्त्रीय गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि 14 नवम्बर चाचा नेहरू और उनके प्रिय बालकों को समर्पित रहा है। अकादमी द्वारा इस अवसर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग सौ बाल प्रतिभागी 13 नवम्बर को प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाग लेंगे एवं इनमें से चयनित प्रतिभागियों को द्वितीय चरण में 14 नवम्बर को भाग लेने का अवसर मिलेगा। गायन और नृत्य के ख्याति प्राप्त कलाकार और गुरु को इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे जोधपुर

अकादमी सचिव डॉ.सूरज राव ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रतिष्ठित रंगकर्मी,अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा के कर कमलों से 13 नवम्बर को अकादमी भवन टाउन हॉल परिसर, कचहरी रोड में प्रातः 10 बजे किया जायेगा जिसमें प्रतिभागियों के साथ कला जगत के प्रतिष्ठित लोग भी सम्मिलित होंगे।

अकादमी सचिव डॉ.राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इन समस्त प्रतिभागियों में से शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता के तीन दल एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के पाँच दल बनाये गए हैं। अन्तिम चरण में पहुँचने वाले बाल कलाकारों का चयन इन्हीं आठ दलों में से किया जायेगा।

प्रतिष्ठित निर्णायक मण्डल के निर्णय के पश्चात क्रमशः11 हजार,
7 हजार व 5 हजार की राशि पहले तीन स्थानों वाले बाल कलाकारों को पारितोषिक के रूप में प्रदान की जायेगी। प्रत्येक प्रतियोगिता में दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को 2 हजार रु.की राशि दी जायेगी। सभी प्रतिभगियों को अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews