state-human-rights-commission-chairman-inspects-hospitals-and-police-stations

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने अस्पतालों व पुलिस थाने का किया निरीक्षण

राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने अस्पतालों व पुलिस थाने का किया निरीक्षण

जोधपुर,राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने शुक्रवार को मथुरादास माथुर चिकित्सालय, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सैटेलाईट चिकित्सालय एवं पुलिस थाना शास्त्री नगर का निरीक्षण किया। अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास ने मथुरादास माथुर चिकित्सालय में मुख्य रूप से मंदबुद्धि वार्ड का निरीक्षण किया एवं यहां भर्ती मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मंदबुद्धियों के ईलाज के लिए नियुक्त चिकित्सकों एवं दी जाने वाली दवाओं आदि के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मंदबुद्धि वार्ड में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों का पता लगाने के संबंध में जस्टिस व्यास द्वारा पूछताछ करने पर चिकित्सकों द्वारा संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर मंदबुद्धियों के रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सीलन आने व पानी टपकने संबंधी समस्या को देखते हुए आयोग अध्यक्ष ने इसे तुरंत प्रभाव से ठीक कराने सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश दिये। आयोग अध्यक्ष ने फिजियोथैरेपी मशीन इत्यादि का भी जायजा लिया।

जस्टिस व्यास नर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सैटेलाईट चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं, दवाओं एवं मशीनरी के संबंध में जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाना शास्त्री नगर के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष द्वारा थाने के भवन सहित पुरुष/महिला बंदीगृह,मालखाना,शस्त्रागार, बैरिक,रोजनामचा एवं रिकॉर्ड इत्यादि का निरीक्षण किया। इस थाने के निरीक्षण के दौरान पुलिस थाने की व्यवस्थाओं पर आयोग अध्यक्ष ने संतोष जाहिर किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts