Doordrishti News Logo

फसल पर कीटनाशक छिड़कते हुआ था बेहोश,पाक नागरिक की अस्पताल में मौत

जोधपुर,फसल पर कीटनाशक छिड़कते हुआ था बेहोश,पाक नागरिक की अस्पताल में मौत।
फलोदी तहसील के एक पाक नागरिक की जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। वह फलेादी में खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव करते बेहोश हो गया था। बाद में तबीयत बिगडऩे पर उसे जोधपुर लाया गया। उसे भारतीय नागरिकता मिलने वाली थी, मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। शव को एमडीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। बताया कि पाकिस्तान के अहमदनगर तहसील का रहने वाला पीरूमल वर्ष 2009 में जोधपुर के फलोदी क्षेत्र में पत्नी बच्चों के साथ रह रहा था। उसने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा था।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय अस्थि रोग दिवस पर विशेषज्ञों ने किया शहरवासियों को जागरूक

पीरूमल फलोदी में ही खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था तब उसकी उसकी गंध से वह बेहोश हो गया। बाद में उसे फलोदी चिकित्सालय ले जाया गया। मगर तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जिसकी मौत हो गई। परिवार ने पीरूमल की मौत को लेकर जिला प्रशासन से मुआवजा व आर्थिक सहायता की मांग की है। उसके परिवार में मां पिता पाक में रह रहे हैं जबकि तीन बेटियां,दो बेटे और पत्नी यहां फलोदी में हैं। वर्ष 2009 में आए पीरूमल की एलटी जांच की प्रक्रिया चल रही थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews