on-national-orthopedic-day-experts-made-the-residents-aware

राष्ट्रीय अस्थि रोग दिवस पर विशेषज्ञों ने किया शहरवासियों को जागरूक

जोधपुर,राष्ट्रीय अस्थि रोग दिवस पर विशेषज्ञों ने किया शहरवासियों को जागरूक। राष्ट्रीय अस्थि एवं जोड़ दिवस के अवसर पर शहर के कई हड्डी रोग चिकित्सकों द्वारा सड़क दुर्घटना की परिस्थिति में किसी इंसान की जान कैसे बचाई जा सकती है,पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। लगभग 25 डॉक्टरों ने लगभग 14 अलग-अलग जगह पर 2 हजार नागरिकों को इस विकट परिस्थिति में सीपीआर तकनीक के बारे में बताया। यह गौर करने की बात है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में भारत, विश्व में सबसे आगे है।

 

ये भी पढ़ें- राउमा विद्यालय सिनली में ग्रामीण ओलंपिक खेल का आगाज

इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया। डॉ हेमंत जैन एवं डॉक्टर किशोर रायचंदानी ने गांधी हॉस्पिटल स्थित नर्सिंग कॉलेज में 82 व्यक्तियों को डॉ अरुण वैश्य एवं डॉ रामाकिशन ने इंडिगो पब्लिक स्कूल में 205 व्यक्तियों को,एमके असरी,डॉ अशोक बिश्नोई,डॉक्टर अभिनव ने जेम पब्लिक स्कूल में 71 व्यक्तियों को,डॉ राजीव शिवाच ने सरस्वती हॉस्पिटल में 56,डॉ राहुल गर्ग एवं डॉ मदन परिहार ने जीत कॉलेज में 717 व्यक्तियों को,डॉ नवीन मेवाड़ा आईटीसी होटल में 65,डॉ वीएन दास ने हैप्पी अवर्स स्कूल में 111 व्यक्तियों को तथा अन्य चिकित्सकों ने विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews