राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह आयोजित

युवा मामले,खेल विभाग राजस्थान एवं राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद का आयोजन

जोधपुर,राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल सप्ताह 26 से 31 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर द्वारा प्रातः घण्टाघर से उम्मेद स्टेडियम तक वॉक का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – लूणी में आपदा प्रबंधन काम से नाराज ग्रामीणों ने सरपंच से की मारपीट

शाम को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में फुटबॉल मैच तथा कुश्ती के खेल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी शहर विधायक अतुल भंसाली थे। जिला खेल अधिकारी तारा चौधरी ने बताया कि विधायक भंसाली ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल का महत्व बताते हुए कहा कि आज के युग में शारीरिक व मानसिक विकास के लिये खेल आवश्यक अंग बन चुका है।

इस अवसर पर उन्होंने फिट इण्डिया की शपथ दिलाई और महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर स्व.मेजर ध्यानचन्द का स्मरण किया। उसके पश्चात् विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण करते हुए उनका हौसला बुलन्द किया। इस अवसर पर पूर्व खेल अधिकारी हरीराम चौधरी, कोच भारत गुर्जर,वीणा चौहान, विष्णु कच्छावाह और सौरभ जैन उपस्थित थे।