विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),विशेष ग्रीष्म कालीन शिविर संपन्न। पुष्टिकर पुरोहित सूरजराज रूपदेवी स्मृति महिला महाविध्यालय,सिवांची गेट में चल रहा विशेष ग्रीष्मकालीन शिवर संपन्न गया। शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश लोहरा (संस्थान सचिव) व सुरेन्द्र जोशी (भवन प्रभारी) व संस्थान प्रशासक डॉ बीके जोशी उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ।

शिविर संयोजक डॉ पूजा पुरोहित एवं निदेशक खालिद अली ने बताया कि इस शिविर में 11 व 12वीं की छात्राओं के लिए विशेष रोजगारोन्मुखी कम्प्युटर कोर्स जिसमे वेब डेव्लपमेंट,डिजिटल मार्केटिंग,मोबाइल एप्लिकेशन, पाइथन,टेली जीएसटी सहित,हिन्दी एवं अँग्रेजी स्टेनो आदि के साथ- साथ सेल्फ डेव्लपमेंट के लिए स्पोकन इंग्लिश,नृत्य(कत्थक व अन्य) भी सिखाये गए। शिविर में टेली के लिए नेहा, स्टेनोग्राफी विशाल व्यास,कम्प्युटर बेसिक डॉ पूजा पुरोहित,AI व डिजिटल मार्केटिंग खालिद अली, इंग्लिश स्पोकेन आरती व्यास व GST प्रो.केके व्यास ने टिप्स दिये।

जम्मूतवी एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर ठहराव शुक्रवार से

डॉ राजेश बोहरा ने शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को महाविध्यालय में मिलने वाली छात्रवृतियों नि:शुल्क UPSC, NEET,JEE,बैंकिंग,SSC की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोहरा ने कहा कि 3 वर्षो से महाविद्यालय में ग्रीष्मावकाश पर रोजगारोन्मुखी शिविर लगाए जाते थे हैं। अंत में डॉ पूजा पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ राजेश बोहरा व डॉ आभा पुरोहित ने किया।