राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में फाइनेंसियल लिट्रेसी पर विषेष व्याख्यान आयोजित
जोधपुर, राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में शनिवार को संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं को फाइनेंसियल लिट्रेसी पर जोधपुर के वरिष्ठ कम्पनी सचिव मुकेश बंसल द्वारा अपने निवेश को विधिवत प्रबन्धन विषय पर छात्रों का ज्ञानवर्द्धन किया गया। संस्थान के विद्यार्थियों के लिए पूर्ण वित्तीय नियोजन 360 डिग्री के लिए आयोजित सेमिनार में बंसल ने विद्यार्थियों को छोटी-छोटी बचत से बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए कई उदाहरणों के माध्यम से समझाया, उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को निवेश करने से पहले संस्थान की वैद्यता को अवश्य जाॅंच लेना चाहिए ताकि अपनी गाढ़ी कमाई को लूटने से बचाया जा सके, उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि बचत को छोटे रूप में प्रारम्भ कर अपनी कमाई के एक हिस्से को भविष्य के लिए निवेश किया जाना अत्यन्त आवश्यक है, उन्होने छात्रों को किस वित्तीय संस्थान में निवेश नहीं करना चाहिए और किस अधिकृत संस्थान में निवेश करना लाभदायक रहता है,साथ में निवेशों के संबंध में यदि कोई शिकायत हो तो संबंधित नियामकों के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती हैै।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य पीएस टाक ने बंसल का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अभी से वित्तीय प्रबन्धन एवं निवेश के विषय में ज्ञान अर्जित करना चाहिए ताकि भविष्य को सुरक्षित कर सके। प्लेसमेन्ट अधिकारी टीआर राठौड़ ने बताया कि छात्र युवा अवस्था में यदि वित्तीय प्रबन्ध, निवेश, बचत आदि सीख ले तो जीवन में कभी वित्तीय समस्याओं से नहीं जुझना पड़ेगा।
इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को बचत, सुरक्षित निवेश व वित्तीय प्रबन्धन की जानकारी से अवगत कराना था। छात्रों ने विषय विशेषज्ञ से प्रश्न पूछे जिसके उत्तर बंसल ने देकर छात्रों को संतुष्ट किया। सेमिनार के अंत में राठौड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बंसल द्वारा संस्थान को भारतीय कम्पनी संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews