Doordrishti News Logo

चोहाबोर्ड सेटेलाइट अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण

विधायक कोष से उपलब्ध करवाई सोनोग्राफी मशीन

जोधपुर,सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास द्वारा स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से15 लाख रुपए लागत से सोनोग्राफी मशीन राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में उपलब्ध करवाकर लोकार्पण किया। चिकित्सालय में प्रतिदिन 700 से 800 की ओपीडी रहती है। दो स्त्री रोग विशेषज्ञ,दो शिशु रोग चिकित्सक उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से प्रसव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चिकित्सालय में ही सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने से गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर दिलीप कच्छावा द्वारा लेबोरेटरी,एक्स-रे को 12 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सेटेलाइट अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ अरविंद चौहान (नेत्ररोग विभागाध्यक्ष-चिकित्सालय), अस्पताल अधीक्षक डॉ नृसिंह माथुर, वार्ड 23 पार्षद सुनील संभवानी, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश लाल माथुर सदस्य-डॉ रमेश चंद्र माथुर, चिकित्सालय में कार्यरत डॉ महेंद्र कुमार पुरोहित,डॉ जितेंद्र नारायण, डॉक्टर लक्ष्मीराम राम स्नेही,डॉक्टर श्वेता जीनगर,नर्सिंग ऑफिसर इंदु बाला परिहार,प्रभारी नरेंद्र रांकावत, लैब प्रभारी भगवाना राम,एक्स-रे प्रभारी प्रदीप बोराणा,फार्मासिस्ट अनीता एवं श्रवण कुमार,सीमा सोलंकी,मोहन कंवर,अनिल बघेला, बजरंग,रोहित नसरीन,वीरेंद्र,वर्षा सोलंकी, विनोद कुमार दवे व अन्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: