जयपुर, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिये इस वर्ष देश भर के 152 पुलिस अधिकारियों को चुना गया है। इनमें से 9 पुलिसकर्मी राजस्थान के हैं। यह पदक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।

महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जांच में उत्कृष्टता के लिए चयनित राजस्थान पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। राजस्थान से पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश शर्मा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार डोरिया, दिनेश लखावत, दरजा राम,अशोक आंजना, अरुण कुमार व हैड कांस्टेबल भवानी सिंह को चुना गया है।

इनके अतिरिक्त सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, केरल और राजस्थान के 9-9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार से 7, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस से 6-6 और शेष अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पदक देने की शुरुआत वर्ष 2018 में आपराधिक मामलों की जांच में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी।

ये भी पढें – डंपर चालक ने पुलिस की जीप को मारी टक्कर, गिरफ्तार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews