एक साल से फरार दस हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर,एक साल से फरार दस हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार। जिले की भोपालगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ के एक प्रकरण में सालभर से फरार चल रहे इनामी को गिरफ्तार किया है। उस पर दस हजार का इनाम घोषित हो रखा था।
इसे भी पढ़िए-ग्रामीणों को सोना बताकर धातु देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में वांछित चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन एवं वृताधिकारी भोपाल गढ़ नगेन्द्र कुमार के निर्देशन में लम्बे समय से विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे अभियुक्तों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे।
इस पर भोपालगढ़ थानाधिकारी गंगाराम के नेतृत्व में कांस्टेबल अशोक की आसूचना पर एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे भीलवाड़ा जिले में बनेड़ा थानान्तर्गत एराडी खेडा निवासी नारायण राम पुत्र गोपालराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।