तस्कर स्कार्पियो को छोड़कर भागा स्कार्पियो में मिला 392 किलो अवैध डोडा पोस्त
-जोधपुर सोजत रोड पर नाकाबंदी
-आरसी नंबर प्लेट और फास्टटैग भी बरामद
जोधपुर,तस्कर स्कार्पियो को छोड़कर भागा स्कार्पियो में मिला 392 किलो अवैध डोडा पोस्त। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने जोधपुर सोजत रोड पर नाकाबंदी करते एक स्कार्पियो का पीछा किया। तब स्कार्पियो का चालक को भगाकर लूणी के भटिण्डा गांव की सरहद में ले गया और खेतों में छोडक़र भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो से 3.92 क्विटंल अवैध डोडा पोस्त बरामद करने के साथ गाड़ी में रखी तीन जोड़ी आरसी नंबर प्लेट्स के साथ छह फास्ट टैग भी जब्त किए हैं। तस्कर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़िए- सिलिकोसिस कार्ड बनाने के नाम पर युवक से 1.20 लाख की धोखाधड़ी
प्रशिुक्ष आरपीएस एवं कार्यवाहक लूणी थानाधिकारी शिवम जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के लिए पुलिस की तरफ से जोधपुर सोजत रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। तब नाकाबंदी में मुखबिरी सूचना आई कि एक स्कार्पियो सोजत की तरफ से आ रही है और उसमें अवैध रूप से डोडा पोस्त भरा है। इस पर पुलिस की टीम में शामिल एएसआई शेषाराम,पप्पाराम,हैड कांस्टेबल गिरधारी सिंह,चंद्रकिशोर, सुनील कुमार,कांस्टेबल श्रवण कुमार, सियाराम,नरपतराम,गजेंद्र एवं रमेश को नाकाबंदी में लगाया तैनात किया।
इसे भी पढ़ें- राजप्लमोकोन-2023 में देश प्रदेश के प्रतिष्ठित श्वाश रोग विशेषज्ञों की चर्चा
प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने बताया कि पुलिस की नाकाबंदी को देखते हुए स्कार्पियो का चालक गाड़ी को भगाते हुए भटिण्डा गांव की तरफ से लेकर गया। जहां गाड़ी को छोड़क़र भाग गया। पीछा करते पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तब उसमें 20 प्लास्टिक कट्टों में 392 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। साथ ही गाड़ी की तलाशी में तीन जोड़ी आरसी नंबर प्लेट्स के साथ छह फास्ट टैग बरामद हुए है। अब तस्कर का पता लगाया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews