स्मिता वत्स शर्मा बनी महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय पश्चिमी क्षेत्र
कार्यभार संभाला
जोधपुर/जयपुर,स्मिता वत्स शर्मा बनी महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय पश्चिमी क्षेत्र। स्मिता वत्स शर्मा ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, मुंबई (पश्चिमी क्षेत्र) के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।
स्मिता वत्स शर्मा भारतीय सूचना सेवा के 1991 बैच की वरिष्ठ अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो महाराष्ट्र और गोवा क्षेत्र की अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत थी। इसके अलावा उन्होने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो के सीईओ का दायित्व भी संभाला।
यह भी पढ़िए – 47 वीं बीएसएफ इन्टर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
शर्मा ने तीन दशकों तक भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों,जैसे रेल मंत्रालय,कोयला मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित अन्य में मीडिया और प्रचार से संबन्धित कार्यो का दायित्व भी संभाला है। उन्होने सर्वोच्च न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया है और वहां सूचना और सांख्यिकी सचिवालय का नेतृत्व किया है। वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फिल्म प्रभाग की महानिदेशक और भारतीय बाल फिल्म सोसायटी की सीईओ भी रही हैं।