Doordrishti News Logo

एसआईपीएफ निदेशक की संभाग स्तरीय जनसुनवाई 30 को

जोधपुर,एसआईपीएफ निदेशक की संभाग स्तरीय जनसुनवाई 30 को। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक डॉ.महेन्द्र खड़गावत की अध्यक्षता में जोधपुर तथा पाली सम्भाग के जिला कार्यालयों जोधपुर शहर,जोधपुर ग्रामीण, फलौदी,पाली,बाडमेर, बालोतरा, जैसलमेर,जालोर,साँचोर तथा सिरोही के राज्यकर्मियों की विभाग से सम्बन्धित शिकायतों एवं परिवेदनाओं का निस्तारण करने के लिये 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे से जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 16.19 लाख की ठगी

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जोधपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि जोधपुर तथा पाली सम्भाग के राज्यकर्मी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित अपनी शिकायतों एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए इस जनसुनवाई में उपस्थित हो सकते हैं।