बीयर बार खुलने के विरोध में सिख समाज का ढोल थाळी प्रदर्शन

जोधपुर, शहर के मेडिकल कॉलेज के सामने गुरुद्वारे के पास बीयर बार खुलने को लेकर सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सिंधी कॉलोनी के लोगों ने भी सड़क़ पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। गुरु तेग बहादुर साहेब गुरुद्वारे के चेयरमेन वीरेन्द्र बेदी ने प्रशासन से धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान के परमिशन को रद्द करने की मांग की।

बीयर बार खुलने के विरोध में सिख समाज का ढोल थाळी प्रदर्शन

रविवार सुबह सिख समाज के लोग गुरुद्वारे के बाहर स्थित बीयर बार के बाहर ढोल थाली बजाकर प्रदर्शन करने लगे। क्षेत्र की महिलाओं के साथ युवा व बुजुर्ग ने मौके पर बीयर बार बंद करने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि बीयर बार के बाहर युवक वाहनों पर बैठ कर शराब पीते हैं और यहां महिलाएं व बच्चों को बाहर निकलने में परेशानी होती है। गुरुद्वारा प्रधान प्रीतपाल,जितेन्द्र सिंह, जगमोहन सिंह रमन सिंह, सतपाल और प्रवक्ता मनमोहन वालेचा ने विरोध किया। मौके पर पुलिस ने समझाइश कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews