Doordrishti News Logo

जोधपुर में सीकर पुलिस पर कुल्हाड़ी डंडों से हमला

  • फ्राडेस्टर को नोटिस देने पहुंची थी पुलिस
  • दो सिपाही भी घायल
  • बाप सहित तीन बेटों पर हत्या प्रयास एवं राजकार्य में बाधा का केस
  • चार गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर में सीकर पुलिस पर कुल्हाड़ी डंडों से हमला। शहर के निकट बनाड़ स्थित खोखरिया गांव में सीकर पुलिस पर मंगलवार की रात को हमला हुआ। धोखाधड़ी के प्रकरण में जांच एवं नोटिस देने सीकर पुलिस थाने के एएसआई और दो सिपाहियों पर बाप-बेटों ने मिलकर कुल्हाड़ी और डण्डों से सामूहिक हमला किया।

एएसआई के सिर पर गंभीर चोट लगी है। दोनों सिपाही भी घायल हैं, जिनका एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर बाप और तीन बेटों को हत्या प्रयास,राजकार्य में बाधा आदि धाराओं में केस दर्ज किया है।

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि सीकर के उद्योग नगर थाने के एएसआई रंगलाल मीणा, सिपाही राजेश सहित पांच लोग मंगलवार की रात को जोधपुर खोखरिया गांव में नरपतराम के खिलाफ धोखाधड़ी प्रकरण को लेकर नोटिस देने पहुंचे थे। यहां पहुंचने से पहले स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। आरोपी पक्ष और सीकर पुलिस में पहले ही वार्तालाप हो रखा था और आरोपी पक्ष ने उन्हें यहां बुला लिया।

लिव इन में रहने वाले युगल ने किया सुसाइड एक ही फंदे पर लटके दोनों

इस पर एएसआई रंगलाल निजी गाड़ी कर पार्टी के साथ यहां दो सिपाहियों को लेकर पहुंचे। यहां खोखरियां बसंत विहार में आरोपी नरपतराम माली उसके बेटों राजू, जितेंद्र,महेंद्र आदि ने मिलकर लाठियों,डण्डों एवं कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। साथ आए सिपाहियों राजेश आदि ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। एएसआई रंगलाल के सिर पर चोट लगने के साथ गंभीर घाव हुए है,सिपाही राजेश व अन्य सिपाही भी घायल हुआ है। निजी गाड़ी में आए रंगलाल के साथ दो गाड़ी चालक भी थे,मगर वे मौके से चले गए।

बनाड़ थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि हत्या प्रयास एवं राजकार्य में बाधा का केस बनाया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस खोखरियां पहुंची और नरपत राम और उसके तीनों बेटों एक अन्य विजेश गहलोत को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले की गंभीरत को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की और नरपतराम पुत्र नैनाराम माली,उसके पुत्र राजू, महेंद्र,जितेंद्र को प्रकरण में अब गिरफ्तार किया है।आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के प्रयास जारी है। एएसआई रंगलाल मीणा का एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है।

Related posts: