जोधपुर, शहर के मंडोर स्थित अमृतलाल स्टेडियम में नगर निगम की ओर से द्वितीय चरण का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रमदान कार्यक्रम में पार्षद, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने करीब 3 घंटे तक श्रमदान कर पूरे स्टेडियम को साफ किया। महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार ने बताया कि पूर्व में अमृतलाल स्टेडियम में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया था लेकिन उस समय पूरी सफाई नहीं हो पाई थी, इसलिए दूसरे चरण का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज पूरे स्टेडियम में कटीली झाडिय़ों को हटाने का काम किया ताकि बारिश के दिनों में पानी एकत्रित नहीं हो, साथ ही स्टेडियम परिसर की भी पूरी साफ सफाई की गई है। उन्होंने कहा कि अमृतलाल स्टेडियम स्थानीय लोगों के लिए काफी उपयोगी रहता है। लोग यहां विभिन्न खेल खेलते हैं ऐसे में यदि उन्हें स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिलेगा तो उन्हें काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर उपायुक्त अयूब खान, पार्षद मयंक देवड़ा, भैरू सिंह परिहार,ममता सांखला, ओम प्रकाश भाटी, शोभा देवड़ा, भीम सिंह, मधु लता, मुकेश गहलोत, श्यामा देवी सुमन, शाहबाज खान, विययपुरी, विजय परिहार मौजूद थे।