शॉकिंग से इंटरनल इंजरी से मौत,मां बेसुध

जोधपुर,शहर के पाल लिंक रोड स्थित अरिहंत अदिता में गुरुवार की अपरान्ह में आकस्मिक रूप से 18वीं मंजिल से गिरने पर हुई छात्रा की मौत पर शव का आज पोस्टमार्टम करवाया गया। शाम को अंतिम संस्कार हुआ। परिवार और समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इधर उसकी मां अब भी बेसुध है और संभवत: बेटी जाने का उन्हें पता भी नहीं है। शव को आज दोपहर में पोस्टमार्टम करवाया गया। इसमें प्रथम दृष्टया मौत की वजह इंटरनल शॉकिंग इंजरी होना माना जा रहा है। डॉक्टरी रिपोर्ट कुछ ऐसा बता रही है। पुलिस खुद इस घटना को लेकर पशोपेश में है। इसे पूरी तरह हादसा मान रही है।

यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट से कपड़ों की 17 गांठे चोरी, फुटेज से तलाश

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पाल लिंक रोड स्थित अरिहंत अदिता की मल्टी स्टेरिज बिल्डिंग की 18 वीं मंजिल से गिरने पर नवीं की छात्रा भाविका पुत्री जानकी प्रसाद भटड्ड की मौत गुरुवार को हो गई थी। शव का शुक्रवार दोपहर में पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंपा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने शॉकिंग टू डू इंटरनल इंजरी माना है। यानी भाविका की मौत नीचे गिरने से पहले ही शॉक के चलते हो गई थी। गिरने के समय वह शॉक में आई थी।

इधर शव परिजन को सुपुर्द किए जाने के बाद शाम तक उसका अंतिम संस्कार रीति रिवाज से करवाया गया। अंतिम संस्कार में परिवार के लोगों के साथ समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

यह भी देखें-वारदात का एक और मुल्जिम गिरफ्तार,फायर करने में था शरीक

होनहार छात्रा की असामयिक मौत से समाज स्तब्ध:-
माहेश्वरी समाज में इस घटना से शोक के साथ स्तब्धता छा गई। समाज के लोग इस घटना को लेकर अब तक स्तब्ध हैं। आज दिन भर शहर में भी यह घटना चर्चा बनी रही। भाविका एक होनहार छात्रा होने के साथ अच्छी जिम्नास्ट थी। उसे गुरुवार को ही स्टेट लेवल के गोल्ड मैडल और पुरस्कार मिले थे और वह काफी खुश भी थी। मगर उसकी खुशी ज्यादा नहीं टिक पाई और परिवार एवं समाज को भी गमगीन कर गई।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews